नगर पंचायत द्वारा गृहकर एवं व्यवसाय कर हेतु विशेष शिविर का आयोजन,

महरौनी,ललितपुर-
नगर पंचायत महरौनी के तत्वाधान में नागरिकों को गृहकर, व्यवसाय कर, भूमि किराया एवं यूजर चार्ज का भुगतान सुगमता से कराने के उद्देश्य से शनिवार को रामलीला मैदान में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर अधीशासी अधिकारी के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। शिविर में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नागरिकों को उनके लंबित करों की जानकारी दी तथा वहीं मौके पर भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। नगर पंचायत की अधीशासी अधिकारी साक्षी साहू ने बताया कि नगर के विकास कार्यों में सहयोग हेतु प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह समय पर अपने करों का भुगतान करे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देर किए बिना अपने गृहकर, व्यवसाय कर, भूमि किराया और यूजर चार्ज जमा करें, शिविर में नगरवासी बड़ी संख्या में पहुंच कर अपने करों का भुगतान भी किया।
शिविर में वेदप्रकाश त्रिपाठी, भागीरथ कुशवाहा, राहुल साहू, अजेन्द्र सिंह सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690