*फाउन्डेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ*

जनपद ललितपुर के महत्वाकांक्षी विकास खण्ड मड़ावरा में उ0प्र0 कौशल विकास योजनान्तर्गत निजी प्रशिक्षण प्रदाता शोभा फाउन्डेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ चन्द्रशेखर पंथ, प्रतिनिधि, मा0 राज्यमंत्री, श्रम एवं रोजगार, उ0प्र0 शासन के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर युवाओं को नई दिशा देने तथा उनके व्यक्तित्व विकास व रोजगार के अवसर पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि द्वारा ग्रामीण व शहरी युवाआंे के लिए समान रूप से लाभकारी योजना को विस्तृत रूप से अभ्यार्थियों को बताया गया तथा युवाओं से आग्रह किया कि वह इस मिशन की योजनाओं से जुड़कर अपनी प्रतिभा को निखारने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
उक्त सुअवसर पर विशिष्ट अतिथि चन्द्रदीप रावत, ब्लाॅक प्रमुख, मड़ावरा, श्रीराम सुडे़ले जी, राजपाल सिंह, नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर, आरिफ खांन, जिला कौशल प्रबन्धक, ललितपुर, सोहेल खांन, केन्द्र प्रबन्धक, शोभा फाउन्डेशन सोसाइटी, ललितपुर व समस्त स्टाॅफ के साथ समस्त अभिभावक एवं अभ्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर के द्वारा उपस्थित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690