“”नाराहट में नवरात्रि पर्व बड़े उल्लास से मनाया जा रहा””

नाराहट/ललितपुर जनपद के कस्बे नाराहट में शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर कस्बे नाराहट में जगह जगह मां के झाकियां सजाई गई हैं। जिसमे सारा कस्बा भक्ति में डूबा हुआ है। भक्त व्रत रखते हुए माता रानी के बड़ी विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं सनातन धर्म में नवरात्री का त्योहार मुख्य त्योहार में से एक है। मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का विधान है कस्बे में कई जगह पंडाल लगाए गए हैं। जिसमे मुख्य आकर्षण का केन्द्र चिनौना धाम मंदिर में सजी मां की झांकी है। इस झांकी की सारी व्यवस्थाएं कस्बे के डॉक्टर अयोध्या प्रसाद सोनी द्वारा कराई जाती है। और विंध्याचल पर्वत कि श्रेणि में बने चिनोना धाम मंदिर की स्थापना भी डॉक्टर सोनी द्वारा कराई गई थी जबसे माता रानी किइसके अलावा बस स्टैंड के पास दो पंडाल लगाए गए हैं जिनमें एक पंडाल मां शारदा समिति जो व्यापारियों द्वारा सजाया गया है जो विगत कई वर्षों से समिति के लोगो द्वारा सजाया जाता है। जिसमें समिति के लोग अपना व्यापार छोड़ माता रानी के सेवा में लगे रहते हैं। बही दूसरी झांकी मां काली की झांकी सजाई गई है जो कस्बे की सबसे पुरानी पंडाल में से एक है जो करीब छत्तीश वर्षो से लगातार मां काली की झांकी सजाई जा रही। कस्बे कि यही वो सबसे पहली पंडाल है जो नंदलाल गंधर्व द्वारा लगाई गई थी।इसके साथ चिनोना धाम,मैन बाजार, करुआ देव मंदिर, कबराटा, फूलबाग मुहल्ला, सहित कस्बे में कई जगह पंडाल लगे हुए है जिसमे मैन बाजार में एक बड़ी झांकी सजाई गई जिसको व्यापारीयों द्वारा एक समिति गठित कर सजाई जाती है। इसके साथ विंध्याचल पर्वत पर बने देवी मां मंदिर जो चिनौना धाम के नाम से जाना जाता है। जहा पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मां का पंडाल लगाया गया है जो बहुत ही आकर्षण का केन्द्र है , क्यों कि चिनौना धाम विंध्याचल पर्वत कि चोटी पर स्थित है, जिसपर झांकी सजने पर पूरे कस्बे में एक अलग ही माहौल बनता है। पर्वत पर झांकी की सजावट से लगता है कि जैसे सारे कस्बे में घर घर मां की झांकी सजाई गई हो। क्यों कि पहाड़ी पर पंडाल लगने से रात्रि के समय जब लाइट जलती है तो लाइटिंग से पर्वत का नजारा देखते ही बनता है। जिसकी वजह से बहा पर भक्तो का तांता लगा रहता है। दहाड़ते हुए शेर पर सवार ममतामई मां के सौम्य स्वरूप के दर्शन को भक्त सुबह शाम जाकर मां को जल चढ़ा , पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए अर्जी लगाते है, और मां सभी भक्तो की अर्जी स्वीकार कर भक्तो कि मनोकामना पूर्ण करती है,। कस्बे में लगी झांकियों में नित कोई ना कोई धार्मिक आयोजन लगे रहते है।
मां शारदा समिति में पुजारी मंजीत दत्त पाठक,मुकेश गुप्ता, यादवेंद्र कुशवाहा, रोहित सोनी, कार्तिक गुप्ता, राहुल जायसवाल, संजय कुशवाहा,भारतेंदु सोनी, संजू कुशवाहा,आशीष सुहाने,कान्हा कुशवाहा आदि लोग हैं। तो बही चिनोना धाम पंडाल में पुजारी राजकिरण पटेरिया, पंडा कल्याण कुशवाहा,जितेन्द्र दुबे नरेश शर्मा , हल्के नन्ना सोनू यादव, ओमी प्रजापति,भज्जू रामसिंह शम्भू सेन भोजराज मोनू आदि लोग हैं।।।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690