उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश सरकारटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकभारतीय जनता पार्टीललितपुरस्वच्छता अभियान

“*स्वच्छता ही सेवा-2025” महाअभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सीरोनखुर्द में वृहद सफाई अभियान सम्पन्न*

ललितपुर : “स्वच्छता ही सेवा – 2025” महाअभियान के अन्तर्गत ललितपुर जनपद के विकास खण्ड जखौरा की ग्राम पंचायत सीरोनखुर्द में वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मा. विधायक सदर श्री रामरतन कुशवाहा द्वारा किया गया।
अभियान के अंतर्गत सीरोनजी मंदिर के पास विशेष सफाई कार्य संचालित किया गया, जहाँ पारंपरिक रूप से गंदगी एक बड़ी चुनौती रही है। इस अवसर पर मा. विधायक जी ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता पखवाड़ा” के माध्यम से न केवल जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि पारंपरिक कचरा स्थलों की साफ-सफाई, स्वच्छता कर्मियों के योगदान की पहचान, पिछले दशक में प्राप्त स्वच्छता उपलब्धियों का उत्सव और सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति समाज की प्रतिबद्धता को मजबूत किया जा रहा है।
मा. विधायक जी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
• श्री कुंवर सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, ललितपुर
• श्री दीपक यादव, परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., ललितपुर
• श्री सौरभ बरनवाल, खण्ड विकास अधिकारी, जखौरा
• सुश्री तबस्सुम, जिला कन्सल्टेन्ट
• ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सहित ग्राम पंचायत सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी
इस स्वच्छता अभियान ने न केवल ग्रामीण नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न की, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन के प्रति समाज की सामूहिक प्रतिबद्धता को भी मजबूती प्रदान की।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button