*आचार्य श्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडावरा में एक दिन की प्रधानाचार्या बनी छात्रा मान्यता एवं उप प्रधानाचार्या बनी राशि नामदेव*

मंडावा : कस्बा मडावरा में संचालित आचार्य श्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडावरा में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत कक्षा 10 की छात्रा कु.मान्यता राजा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या व कु. राशि नामदेव को एक दिन का उप प्रधानाचार्या बनाया गया।प्रधानाचार्या मनोनीत होते ही विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा प्रधानाचार्या व उप प्रधानाचार्या का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्या बनकर उन्होंने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया। विद्यालय में कक्षाओं का निरीक्षण कर एक दिन की प्रधानाचार्या बनी मान्यता ने छात्र/छात्राओं से पठन-पाठन, साफ-सफाई व अनुशासन से संबन्धित चर्चा की।
उन्होंने कुर्सी पर बैठते ही सर्वप्रथम स्टॉफ की बैठक बुलाई व समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं को आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र /छात्राओं में से कमजोर छात्रों की सूची तैयार कर उन्हें अलग से अतिरिक्त समय देकर ध्यान देने की बात कही।
विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को भी विद्यालय में साफ-सफाई को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन किया एवं छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची की समीक्षा की। दोनों छात्राओं ने विद्यालय द्वारा उच्च पद पर आसीन किए जाने पर खुद को गौरवान्वित महसूस किया और प्रसन्नता जाहिर की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय परिवार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690