सपा मुखिया ने मृतक लक्ष्मीनारायण राठौर के परिजनों का समझा दर्द समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल द्वारा पीड़ित परिवार को सौंपी जाएगी आर्थिक सहायता

ललितपुर। बीते दिनों पुत्र के जेल जाने से मानसिक रूप से परेशान शहर के व्यापारी लक्ष्मी नारायण राठौर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना का समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पीडीए के जन नायक कन्नौज सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया है, उन्होंने इस ह्रदय विदारक घटना पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भेजी है।
बताते चलें कि विगत दिनों शहर के एक मुहर व्यापारी शिवम् राठौर पर एक कम्पनी की फर्जी मुहर बनाने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना से क्षुब्ध होकर पिता लक्ष्मीनारायण राठौर ने मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले स्थित एक होटल में रूम लिया था, जहां से वह जमानत के लिए उन्हें इलाहाबाद निकलना था। इसी बीच रात में उन्होंने होटल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर इलाईट चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया था, इस सारे घटनाक्रम की पर पल की जानकारी जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव को देते रहे। उन्होंने घटना पर गहरा दुःख जताया है और पीड़ित परिवार के लिए सांत्वना के तौर पर एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई है। शुक्रवार को आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचेगा और सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा भेजी सहायता राशि का चेक सौंपेगा। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राममूर्ति तिवारी ने दी है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690