उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश सरकारटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

*उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या अर्चना पटेल ने तालबेहट में पोषण पंचायत कर स्वस्थ नारी-समृद्ध प्रदेश का दिया संदेश* *अर्चना पटेल ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन एवं महिला जनसुनवाई कर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन की संकल्पना को आगे बढ़ाया*

ललितपुर। शक्ति पर्व शारदीय नवरात्रि के अवसर पर महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के 5वे चरण के अंतर्गत बुधवार को तहसील तालबेहट सभागार में ‘‘पोषण पंचायत कार्यक्रम’’ का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना पटेल की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोग की सदस्या ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया तथा सभी को पोषण शपथ दिलायी। इस अवसर पर बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित महिला कल्याण सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की स्टॉल लगायी गई, जिनके माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
*कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्या अर्चना पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ्य नारी स्वस्थ समाज का निर्माण करती है, सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बाल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं संचालित की हैं, जिनका लाभ प्रत्येक गर्भवती महिला तक पहुंच रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें, जिससे हमारी आधी आबादी-नारी एवं देश का भविष्य बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे तभी मजबूत व स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने महिलाआ के संघर्ष की श्रंखला को बताते हुए कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से आज हम महिलाओं को हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर प्रगति करने का मौका मिला है। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर बल देते हुए डॉ अम्बेडकर के उस विचार को बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा।*
इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य व मोटापे पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें चावल, चीनी, नमक, मैदा आदि का कम से कम उपयोग करने की सलाह देते हुए अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम शामिल करने का आग्रह किया।
उन्होंने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तालबेहट में बालिकाओं के साथ नारी सशक्तिकरण पर गोष्ठी कर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के बारे में विस्तार से बताया।
इसके उपरान्त सदस्या ने जखौरा के ग्राम राजपुर पहुंचकर महिला जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याओं को जाना और सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तालबेहट अभिजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, अपना दल प्रदेश सचिव ज्वाला पटेल, जिलाध्यक्ष विक्रान्त मोदी, लवकुश तिवारी, अखिलेश लिटौरिया, प्रिंस पटेल, सनत पटेल, विधि सहपरीक्षा अधिकारी खुशबू जायसवाल, महिला थाना प्रभारी स्वाती शुक्ला, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ विशाल पाठक, बाल विकास परियोजना अधिकारी तालबेहट, सखी वन स्टॉप सेन्टर की ममता श्रीवास, सरिता रिछारिया आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button