जिलाधिकारी ललितपुरटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डभाजपाभारतीय जनता पार्टीराजनीतिललितपुर

*जी एस टी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रेसवार्ता सम्पन्न*

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी की ललितपुर इकाई ने आज प्रेस वार्ता कर केन्द्र सरकार द्वारा जेन जी एस टी रिफार्म चार स्लेब से दो स्लेब कर सरलीकरण करने और बहुत सी आवश्यक वस्तुओं पर टेक्स कम करने को लेकर जानकारी दी गयी ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने शुरुआत में पत्रकार वार्ता के जी एस टी विषय की प्रस्तावना रखी और जानकारी दी उन्होंने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित होने के कारण जी एस टी में कृषि क्षेत्र और किसानों को लेकर बहुत राहत दी गई है। किसानों के लिए ट्रेक्टर,कृषि सम्बन्धी उपकरण, उर्वरकों, कीटनाशक, उन्नत बीज आदि में टेक्स स्लैब में भारी राहत देकर किसानों को लाभान्वित किया है और और किसानों की आमदनी दुगनी करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाया है ।इसी तरह किसानों और ग्रामीण समाज द्वारा कुटीर उद्योग के माध्यम से किये जाने बाले उत्पादों में भी राहत देने का काम किया है।
इसके बाद जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नेक्स्ट जेन जी एस टी रिफॉर्म के माध्यम से बहुत बड़ी राहत दी है ।अब पुरानी चार स्तरीय व्यवस्था खत्म कर के सिर्फ 5%एवं 18% की दरें रखी गयी हैं जिससे आम आदमी लाभान्वित हुआ है और जब कि विलासिता की वस्तुओं पर यह कर बढ़ाया गया है ।
इसमें कैंसर एवं अन्य जीवन रक्षक की दवाओं को टैक्स से अलग कर गरीबों को भारी राहत देने का कार्य किया गया है।कृषि और किसानों को लेकर ट्रैक्टर पर भारी टैक्स राहत दी गई है।शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों के द्वारा उपयोग की जाने बस्तुओ को बहुत सस्ता कर दिया गया है। सरकार ने चार स्लैब से दो स्लैब कर सरलीकरण कर के व्यापारियों को आफीसियल काम से काफी राहत दी है ।यह जी एस टी का सरलीकरण मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प ,समाज की आखिरी पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी ले जाने का उद्देश्य लेकर किया गया है।
अन्त में भारतीय जनता पार्टी के जी एस टी कार्यक्रम के जिला संयोजक राजकुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे,जी एस टी के जिला संयोजक पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, महेश श्रीवास्तव भैया, बंशीधर श्रीवास, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम,हरेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला,अमोल पाठक, मनीष बामौरा, सचिन साहू,आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button