“”मिशन शक्ति के तहत एक दिन कि थाना प्रभारी बनकर सुनी समस्याएं किया निस्तारण””

नाराहट/ योगी सरकार के मिशन शक्ति 5.0 के तहत 23 सितंबर को बेटियां एक दिन का अधिकारी बन प्रशासनिक प्रक्रिया का अनुभव लेने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उत्तर प्रदेश मेंं बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देने वाला मिशन शक्ति 5.0 पूरे प्रदेश मेंं जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में थाना नाराहट में मिशन शक्ति योजना के तहत छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए थाने में सम्मान देने के लिए आयोजन किया गया। इसके तहत स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज नाराहट के कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा पलक जैन को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। नाराहट थाना के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह बेस ने पुलिस के कार्यों का विवरण बताते हुए उनको शपथ दिलाई और उनके कार्य को भी बताया। पलक जैन के साथ कृष्णा अहिरवार को भी क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया। एक दिन कि प्रभारी बनी छात्रा पलक जैन ने पीड़ितों की फरियाद सुनी और थाने का निरीक्षण करके पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए।
थाना प्रभारी का एक दिन के लिए चार्ज मिलते ही पलक जैन ने सबसे पहले थाने में आए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की और उनका निस्तारण कराया।इसके बाद थाना परिसर,कार्यालय,हवालात, आदि का निरीक्षण किया। थाना कार्यालयों के रजिस्टर से लेकर मेस, एवं लाइट व्यवस्था को चेक किया। बही थाने में पदस्थ एक कांस्टेबिल ने कुछ दिनों के लिए छुट्टी मांगी।जिस पर थाना प्रभारी बनी पलक जैन ने आवश्यकतानुसार छुट्टी प्रदान की जाएगी।
“”कृष्णा अहिरवार को बनाया क्राइम इंस्पेक्टर””
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज कि एक और छात्रा कृष्णा अहिरवार को एक दिन के क्राइम इंस्पेक्टर बनने पर उन्होंने बड़ी घटना को संज्ञान लेने की बात कही है। इसके साथ यह भी बताया कि घटना में प्रयुक्त समानों को जमा कराने तथा बड़ी घटना में जेल गए आरोपितों को कड़ी सजा दिलाई जाए।
“छात्राओं ने किया थाने का भ्रमण”
एक दिन के लिए बनी प्रभारी निरीक्षक व क्राइम इंस्पेक्टर ने फरियादियों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद छात्रा ने थाने का मुआयना किया और रजिस्टर चेक किए. पुराने प्रार्थना पत्रों में कार्रवाई के बारे में भी पूछताछ की।
थाना प्रभारी बनी पलक जैन ने बताया कि थाने की साफ-सफाई बेहतर है और कर्मचारियों का व्यवहार भी फरियादियों के प्रति अच्छा है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690