“”कैसे जाएंगे माता के द्वार रास्ते में हैं गंदगी का अंबार””

नाराहट/ जहां पूरे देश में नवरात्र की धूम मचने वाली है हर जगह साफ सफाई कराई जा रही हैं।जगह जगह माता रानी के पंडाल सजने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। बही कस्बे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो गई है। जगह जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। कस्बे के मुख्य बाजार में माता रानी की झांकी सजाने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। सारी तैयारियां हो चुकी है आज पंडाल में माता रानी का दरबार सजाया जाएगा। बही जहां मुख्य बाजार में माता रानी के दो दो दरबार सजाये जा रहे है उसके समीप ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अब श्रद्धालुओं को उसकी गंदगी से होकर गुजरना होगा। लोग कितने श्रद्धा भाव से नहा धोकर माता रानी के दर्शन के लिए आयेंगे परंतु उन्हें इस गंदगी को पार करके जाना पड़ेगा जो बहुत ही चिंताजनक बात है। आपको बता दें कि कस्बे में गंदगी का अंबार लगा ही रहता है इसपर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। ना पूरे कस्बे में कभी साफ सफाई कराई जाती है। जब कभी कोई अधिकारी के आने की संभावना हो तो कस्बे के मुख्य बाजार एवं प्राथमिक विद्यालय या उस जगह जहां अधिकारी का जाना हो उस जगह एक दिन पहले सफाई करा दी जाती है। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी अधिकारियों को ना हो। पर कोई भी कस्बे की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं देता। अब जब सोमवार से नवरात्रि का त्यौहार लग रहा है फिर भी रविवार को गंदगी के ढेर लगे हुए देखे गए। इससे कस्बे की सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। भले ही पहले सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता हो पर नवरात्र त्यौहार पर तो सफाई करा ही देनी चाहिए थी।।।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690