उपजिलाधिकारी ने खाद विक्रेताओं की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, कालाबाज़ारी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी,

महरौनी,ललितपुर-
उपजिलाधिकारी महरौनी रजनीश कुमार ने शनिवार को तहसील क्षेत्र में उर्वरक खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को खाद केवल शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर और भंडारण व्यवस्था की गहन जांच की गई, उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कालाबाज़ारी, अवैध भंडारण या अधिक मूल्य वसूली की किसी भी शिकायत पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि अपने प्रतिष्ठान पर दर सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें और किसानों को सही तौल के साथ खाद उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही दुकानों की स्वच्छता एवं अभिलेखों की अद्यतन व्यवस्था बनाए रखने पर भी जोर दिया।
उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार ने किसानों से अपील की कि यदि किसी विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की जाती है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इस निरीक्षण के दौरान स्थानीय किसानों एवं ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और कालाबाज़ारी पर अंकुश लगेगा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690