प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन,

महरौनी,ललितपुर–
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक तिवारी ने किया तथा नेतृत्व जिला अध्यक्ष नीतेश संज्ञा ने किया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि चंद्र शेखर पंथ चंदू भैया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान राघवेन्द्र पटैरिया, अरविंद कौशिक, नीतेश संज्ञा, हरेंद्र राजा, प्रदीप सोनी, यशवंत राजपूत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर आयोजन की सराहना की और टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रक्तदान करने वालों में अरविंदर कौशिक, दीपक तिवारी, वेदांत मिश्रा, राहुल असाटी, राजा पाण्डेय, शशिकांत तिवारी, हर्ष रजक, राहुल वाल्मीक, रोहित रिछारिया, पिंकू रावत सहित अनेक युवा शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री भाजपा पीयूष शुक्ला गोलू ने किया। अंत में मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक तिवारी ने सभी रक्तदाताओं, पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690