स्वच्छता ही सेवा पर्व: रणछोड़ धाम घाट पर आयोजित हुआ विशेष सफाई अभियान

ललितपुर: ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर्व के तहत ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले रणछोड़ धाम घाट पर एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग और पंचायती राज विभाग ने संयुक्त रूप से भाग लिया, जिससे अभियान की सफलता को एक बहु-विभागीय समर्थन मिला।
सफाई अभियान का उद्देश्य बेतवा नदी के किनारे स्थित इस पवित्र घाट की स्वच्छता सुनिश्चित करना तथा स्थानीय नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाना था। अधिकारियों, सफाई कर्मियों और उच्च प्राथमिक विद्यालय धौजरी के स्कूली बच्चों ने मिलकर घाट से कचरा एकत्र किया और इसे साफ-सुथरा बनाया। ग्राम प्रधान धौजरी धीरज सिंह यादव और स्कूली बच्चों ने घाट के किनारे पौधारोपण किया l
उप प्रभागीय वनाधिकारी सतेन्द्र तोमर ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए आस-पास के हरित क्षेत्रों को साफ रखने और पौधारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी। परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति केतन दुबे ने कहा कि रणछोड़ धाम घाट का धार्मिक महत्व है और इसे साफ रखना नदियों की स्वच्छता के प्रति हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है। ब्रिजेश तिवारी, जिला कंसल्टेंट स्वच्छ भारत मिशन ने ग्रामीणों को इस तरह के अभियानों से जोड़ने और गाँवों को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष गौड़, संतोष सिंह खंड प्रेरक, शैलेन्द्र कुमार सचिव, नीरज मिश्रा अध्यापक आदि मौजूद रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690