उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

*अमझरा में चंदेल समाज की बैठक, जिला कार्यकारिणी का गठन* शिक्षा और सामाजिक सुधार पर एकजुट हुआ समाज नई जिम्मेदारियों के साथ पदाधिकारियों ने लिया संकल्प कुरीतियों को समाप्त करने पर हुई गहन चर्चा

ललितपुर। अमझरा स्थित चंदेल आश्रम में चंदेल समाज की एक भव्य बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलेभर से बड़ी संख्या में समाजबंधु एकत्र हुए। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी बनवारी लाल चंदेल ने की।
सभा की शुरुआत समाज की एकता और भाईचारे के संदेश के साथ हुई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही समाज के उत्थान का सबसे मजबूत आधार है और आज समय की सबसे बड़ी जरूरत भी। युवाओं को शिक्षा से जोड़ना, महिलाओं को आगे बढ़ाना और समाज में नई चेतना का संचार करना ही संगठन की प्राथमिकता होगी।
सभा में उपस्थित वरिष्ठजनों ने चिंता जताई कि समाज में अनावश्यक रूप से कुछ कुरीतियाँ घर कर चुकी हैं, जिन्हें मिलकर समाप्त करने की जरूरत है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब सभी मिलकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें।
इसी क्रम में सर्वसम्मति से चंदेल समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, एकजुटता और भविष्य के लिए नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
*बॉक्स…..*
जिला कार्यकारिणी – ललितपुर
अध्यक्ष – शिवकुमार चंदेल (सिलगन)
महासचिव – शंकर चंदेल (गोविंद नगर)
संरक्षक – बनवारी लाल चंदेल, मोहन चंदेल, आसाराम, मुन्नालाल, रमेश आचार्य, कालीचरण, इंदल
कोषाध्यक्ष – मानसिंह चंदेल
सह-कोषाध्यक्ष – ओमप्रकाश
उपाध्यक्ष – रवि चंदेल, विजय (डुलावन), कंछेदी लाल (मैरती)
मंत्री – प्रभु दयाल, रामपाल, रामेश्वर, सुखलाल
मीडिया प्रभारी – रामदयाल पाह, सुरेंद्र सिंह
सचिव – शंकर सिंह (पाली), राजेश, मनोज, आनंद सिंह, राजू, प्रीतम, हरनारायण
ब्लॉक अध्यक्ष/महामंत्री व सदस्य – रामकिशन, सुखनंदन, सौरभ, अंशु चंदेल, मानसिंह, राजीव, नरेंद्र, बालकिशन, रामकिशन कोमल, आधान, गोपाल सिंह, श्यामसुंदर व समस्त चंदेल समाज
*बॉक्स…..*
मुख्य संकल्प – शिक्षा ही समाज का आधार
बैठक में यह सर्वसम्मति बनी कि आने वाले समय में शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि आज का युवा यदि पढ़ाई में आगे होगा तो समाज की पहचान और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। बच्चों और युवाओं को पढ़ाई-लिखाई से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया।
*बॉक्स….*
समाज की प्राथमिकता – नई सोच और नई दिशा
पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब समाज की प्राथमिकता सिर्फ कार्यक्रम करने तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि नई सोच के साथ काम होगा। महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना, युवाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी देना और हर स्तर पर भाईचारा मजबूत करना इस कार्यकारिणी की दिशा होगी।
*बॉक्स…..*
कार्यक्रम की खासियत –उत्साह और एकजुटता माहौल
पूरे कार्यक्रम में उत्साह और जोश देखने को मिला। छोटे-बड़े सभी समाजबंधु एक साथ उपस्थित हुए और समाज की प्रगति के लिए अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया। पदाधिकारियों के चयन के बाद उनका स्वागत किया। यह कार्यक्रम चंदेल समाज की एकजुटता और भविष्य की दिशा का प्रतीक बना।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button