नवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,

महरौनी, ललितपुर-
आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त निरीक्षक निर्भय कुमार ने की।
बैठक में शासन-प्रशासन द्वारा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जारी निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। दुर्गा पंडालों की समितियों को विशेष रूप से यह बताया गया कि वे प्रतिमाओं की स्थापना निर्धारित स्थानों पर ही करें तथा पंडालों में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करें।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि प्रतिमा स्थापना स्थलों पर विद्युत सुरक्षा, अग्निशमन की व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देकर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
उन्होंने बताया कि नवरात्रि समापन के बाद प्रतिमा विसर्जन के समय विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। विसर्जन जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएंगे और पुलिस बल तैनात रहेगा।
अंत में उपस्थित नागरिकों से अपील की गई कि वे आपसी भाईचारा बनाए रखें और प्रशासन को सहयोग देकर पर्वों को शांति एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न कराएं।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
बैठक में एसआई अरविंद कुमार, कस्बा प्रभारी निखिल मालिक, नगर पार्षद प्रतिनिधि उदयभान सिंह, पीयूष शुक्ला, दीपक तिवारी मोना, प्रभाकर मिश्रा, पार्षद पवन जैन, प्रेमनारायण साहू, सौरभ सेन, शशिकांत कांकर, अंशुल सिंह बघेल, शंकर सोनी, प्रदीप सोनी, अनवर रजा, सत्येंद्र पालीवाल, हरिप्रताप, निवेश गोस्वामी, गौरव मिश्रा, जितेंद्र, आशीष, अंकित, प्रशांत, गोविंद कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, अंशुल, दीपक सोनी, नाथूराम पाल, रविशंकर विश्वकर्मा, महेश साहू, लक्ष्मण रैकवार, देवांश कुशवाहा, बेबी राजा, असलम खान, रवि वर्मा, लखन प्रजापति सहित महरौनी मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690