उपजिलाधिकारी महरौनीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकमहरौनीललितपुर

महरौनी एसडीएम ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण, अन्ना जानवरों पर सख्ती बरतने के दिए निर्देश,

महरौनी,ललितपुर-
नगर पंचायत महरौनी अंतर्गत स्थानीय बानपुर रोड पर बनी गौशाला का आज एसडीएम महरौनी रजनीश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा वहां रह रहे गोवंश के लिए चारे और पानी की उपलब्धता की भी जांच की।
एसडीएम महरौनी ने नगर पंचायत अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नगर पंचायत क्षेत्र एवं आसपास की सभी सड़कों पर कोई भी अन्ना जानवर (आवारा पशु) नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर भविष्य में सड़क पर पशु घूमते पाए गए तो इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला परिसर की साफ-सफाई और पशुओं की देखभाल पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि गौशाला केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि वास्तव में गोवंश की सेवा और संरक्षण के लिए होनी चाहिए। पशुओं को समय पर चारा-पानी उपलब्ध हो, उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उपचार हो तथा गौशाला में पर्याप्त संख्या में देखभाल करने वाले कर्मचारी तैनात रहें, इसका ध्यान रखा जाए। एसडीएम ने निर्देशित किया कि सड़क पर घूमने वाले अन्ना जानवरों को तत्काल पकड़कर गौशाला में शिफ्ट किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत अधिकारियों से कहा कि आमजन को भी जागरूक किया जाए कि वे अपने पालतू जानवरों को सड़क पर खुला न छोड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर में अन्ना जानवरों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button