तहसील महरौनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 27 प्रार्थना पत्रों में से 3 का हुआ मौके पर निस्तारण

महरौनी, ललितपुर।
तहसील महरौनी के सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया, जहां कुल 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को सौंपा गया।
विभागवार प्राप्त प्रार्थना पत्रों की स्थिति इस प्रकार रही जिनमे राजस्व विभाग – 8,
पुलिस विभाग – 6,
विकास विभाग – 1,
पूर्ति विभाग – 6,
चकबंदी विभाग – 2,
विद्युत विभाग – 1 एवम अन्य विभाग – 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए!
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी महरौनी रजनीश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी आशीष मिश्रा, तहसीलदार महरौनी भानु प्रताप, नायब तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि आमजन को समय पर न्याय और समाधान प्राप्त हो सके।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690