महरौनी में ईद मिलादुन्नबी की भव्य धूम, नगर में निकला विशाल जुलुश,

महरौनी,ललितपुर-
नगर में ईद मिलादुन्नबी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शैरे हुसैन कमेटी ने पूरे नगर को रंग-बिरंगे सजावट और झंडों से सजाया, जिससे उत्सव की शोभा और बढ़ गई। जगह-जगह मिष्ठान वितरण किया गया, जिसमें बच्चों और श्रद्धालुओं ने भी आनंद लिया।
इस पर्व का इस्लाम में विशेष महत्व है। ईद मिलादुन्नबी पैगंबर मुहम्मद साहब (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिन मुसलमानों के लिए पैगंबर के जीवन, शिक्षाओं और धार्मिक संदेश को याद करने का अवसर है।यह पर्व सदाचार, प्रेम, सहिष्णुता और समाज सेवा का संदेश फैलाता है।मुसलमानों के लिए यह दिन भाईचारा, दया और धार्मिक शिक्षा का प्रतीक भी है।
नगरवासियों ने भी सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए मिलजुल कर पर्व का आनंद लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिससे महरौनी का वातावरण धार्मिक उल्लास और भाईचारे से भर गया।
हाजी कलीम खान, जफर खान बाबू, सरफराज अली एड. समद खान एड., इमाम राईन, इकबाल मंसूरी, साजिद अली, साबिर अली, जावेद पठान, आमिर मंसूरी, साबिर राईन, अकरम खां, फैजान अली, जाविद अख्तर, समशुद्दीन राईन, रिहान राईन, मुहिब खान, नावेद खान, रिहान मंसूरी, साकिब खान सहित मुनीर खां,हफीज खां,शरीफ खां, महमूद खां, मकबूल, इब्राहिम खां,जावेद, राशिद, राज मुहम्मद, जुनैद अख्तर, इकबाल,शिवराहिम,गुलामनवी,समीम, तनवीर मंसूरी,निजाम,शाहवाज,इकरार ,इकराम,तौफीक,अभी बाबा,वहीद खां,श्त्फाक सहित नगर के अनेक लोग मौजूद रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690