दसलक्षण महापर्व का नौवां दिन *आकिंचन यानी जीवन में शांति का सिंचन* – *बा ब्र• कल्पना दीदी*

मड़ावरा : संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महामुनिराज एवं परम पूज्य आचार्य समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मचारिणी बहन कल्पना दीदी का सानिध्य मड़ावरा जैन समाज को प्राप्त हुआ है, आज सुबह की शांतिधारा का सौभाग्य संजय सिरोंन, विनोद सौरई, प्रकाश जैन, ऋषभ वोटी को प्राप्त हुआ !!
आज मंगल प्रवचन में दीदी जी ने आकिंचन धर्म की व्याख्या में बताया कि दुनियां के सभी संबंधों के बाद भी में अकेला हूं यह भाव रखना ही आकिंचन धर्म है, आकिंचन यानी जीवन में शांति का सिंचन करना है, क्योंकि परिग्रह दुःख का कारण है और निर्ग्रंथ दिगंबर मुनि की मुद्रा को धारण किए बिना मोक्ष और सुख को प्राप्त नहीं कर सकते..!!
आज सुबह दस लक्षण विधान में श्रीफल समर्पित करने जा सौभाग्य रीतेश खुटगुआ, राहुल सेठी परिवार को प्राप्त हुआ, रात में दीदी के निर्देशन में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें अरुल चौधरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, दीदी जी के सानिध्य में प्रतिदिन नए नए सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रखंला चल रही है, दीदी जी के कोकिल कंठ से मड़ावरा में धर्ममय वातावरण बना हुआ है
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690