शिक्षक है भाग्य विधाता -रामप्रकाश अनन्त

तेरईफाटक – वीणा वादिनी बालिका इण्टर कॉलेज तेरईफाटक ललितपुर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री राम प्रकाश अनन्त प्रधानाचार्य मर्दन सिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट, विशिष्ट अतिथि श्री विकास चौरसिया कैशियर नेहरू युवा केन्द्र ललितपुर व श्री अरविन्द कुमार संज्ञा बरिष्ट पत्रकार ललितपुर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनोज कुमार तिवारी प्रधानाचार्य वीणावादिनी बालिका इण्टर कॉलेज तेरईफाटक ललितपुर ने की । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षकों तथा छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राम प्रकाश अनन्त ने कहा कि शिक्षक भाग्य विधाता होता है उसे बहुत खुशी मिलती है जब उसका शिष्य नाम रोशन करता है । शिक्षक अपने आचरण से महान होता है वो जो करता है उसका प्रभाव बच्चों पर अधिक पड़ता है। विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द कुमार संज्ञा ने कहा कि गुरु के प्रति कभी भी मन में नकारात्मक भाव नहीं लाना चाहिए इससे बच्चों के विकास पर प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि हमें गुरु शिष्य परम्परा जो अनादि काल से चली आ रही है उसे हमें जीवन्त रूप में लाना है। हमारे लिए सभी छात्र समान होते किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।समाज मे हमें शिक्षक की भूमिका का निर्वाहन सदैव करना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रमा तिवारी उपप्रधानाचार्या, महेंद्र सिंह परिहार,रामजीवन, श्रेया तिवारी, सुभद्रा परिहार, अर्चना राजा, राजाजी,रिषव कौशिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश राजपूत ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690