झांसीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डशिक्षक संगठन

*झांसी में शिक्षक संगठन को मिली नई ऊर्जा* अजय यादव बने जिला अध्यक्ष, प्रसून तिवारी बने जिला मंत्री

झांसी : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पब्लिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सुशील पांडे जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनपद झांसी में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिली है। इन्हीं के बैनर तले आस्था रखते हुए झांसी जनपद में श्री अजय यादव को जिला अध्यक्ष तथा श्री प्रसून तिवारी को जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने आज विभिन्न कार्यालयों में संपर्क कर संगठन का मान्यता पत्र की प्रति जमा की। इस अवसर पर संगठन के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला और सैकड़ों शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षकों में – स्वदेश यादव, अरुण साहू, भानु पखारिया, कादर खान, मनोज यादव, ऋतुल त्रिपाठी, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कुशवाहा, आशीष यादव, मनोज शर्मा, महेश यादव, नितिन वर्मा, अवनेंद्र सिंह, ओमवीर, राघवेंद्र, दीपेंद्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र, संतोष से, मनोज शाक्य, दीपचंद, मनीष श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, अरविंद वर्मा, जीते शर्मा, विमल यादव, सेमरी राम जी, सेमरी डॉ. देवेंद्र यादव, रवि टाकोरी, पीयूष यादव, ओमराज सिंह, सुमित गुप्ता, श्याम जी, अंकित अग्रवाल, अनुज यादव, रजनीश राम, महावीर शरण, हरि विक्रम सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने एकस्वर में संकल्प लिया कि सुशील पांडे जी के नेतृत्व में संगठन को एकजुटता और समर्पण से और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बनाया जाएगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button