*साडूमल में अवैध शराब बिक्री पर रोक बेचने पर लगेगा 51 हजार का जुर्माना व 5 साल के लिए समाज से बहिष्कार*

मड़ावरा– ग्राम पंचायत साडूमल में सर्व समाज द्वारा झंडा चौक में समाज सुधार की दिशा में एक अहम निर्णय लिया है। सर्व समाज के पंचों की बैठक में तय किया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति शराब या गांजा बेचता हुआ पाया गया या नशे की हालत में समाज के लोगो को या अन्य लोगों को गाली गलौज अभद्रता या अपमानित करेगा अथवा शादी पार्टी जैसे किसी भी कार्यक्रम में झगड़ा करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी निर्णय अनुसार, शराब बेचने वाले व्यक्ति को पाँच वर्ष के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उस पर इंकयावन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा तथा आवश्यक होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि समाज का कोई व्यक्ति अपने माता-पिता को गाली-गलौज करता है या मारपीट करता है तो ऐसे व्यक्ति को भी समाज से निष्कासित किया जाएगा। समाज में सुधार की आवाज उठाने वाले लोगों को अपशब्द कहने या प्रताड़ित करने वालों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी सामाजिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को कार्यक्रमों में आमंत्रित करने पर भी संबंधित व्यक्ति पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा समाज के पंचों ने स्पष्ट कहा है कि समाज में अनुशासन और शांति बनाए रखने के लिए यह नियम अनिवार्य रूप से लागू होंगे। जिससे समाज की दशा और दिशा दोनों में सुधार हो सके इस नेक कार्य में सर्वसमाज ने सहयोग दिया
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690