गणेश उत्सव, पर्युषण पर्व एवं ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न,

महरौनी, ललितपुर-
नगर में आगामी गणेश उत्सव, जैन समाज का पर्युषण पर्व एवं मुस्लिम समाज का ईद-ए-मिलादुन्नबी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली परिसर महरौनी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने की।
बैठक में नगर की विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई तथा गणेश पंडालों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी निरीक्षक ने गणेश उत्सव समितियों से अपील की कि पंडाल सजावट के समय अग्निशमन यंत्र व पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। साथ ही, गणेश प्रतिमा विसर्जन नगर से दूर निर्धारित स्थल पर ही करने की सलाह दी गई।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी पर्वों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि सभी समुदाय अपने-अपने धार्मिक पर्व हर्षोल्लास और शांति से मना सकें।
बैठक में नगर के धर्मगुरु, गणेश उत्सव समितियों के प्रतिनिधि, व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मण्डल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,श्याम स्वरूप पालीवाल, पार्षद जाकिर अली,सरफराज अली,अंचल मिश्रा, पार्षद प्रेम नारायण, गौरव परिहार,राकेश सेन, वीर सिंह बुंदेला, अब्दुल, राजू कुशवाहा,मोनिस खान,जयेंद्र सिंह, सत्येंद्र पालीवाल,मुकेश कुमार, फेजाब अली,दानिश खान, जाहिद पठान,गुलाम ग़ोश, बसीम खान,अयाज़, घनश्याम, धनीराम, शाहबाज खान,महमूद खान सहित महरौनी मीडिया से शैलेन्द्र नायक, सूर्यकांत त्रिपाठी, देवेंद्र तिवारी, आनंद पंडा, निशु दुबे आदि लोग मौजूद रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690