उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

*जिले में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में नहीं होगी कोई बाधा : एडीएम*

ललितपुर। प्रदेश में युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि कर रही है, इसके लिए औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में आ रही कठिनाइयों को दूर कर व्यापारी बंधुओं को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के साथ साथ युवाओं को ब्याज मुक्त व गारंटी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे व्यापारी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें। इसी के क्रम में जिले स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की जा रही हैं, जिनमें उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को बैठक में मौजूद अधिकारियों से निस्तारित कराकर उन्हें स्वतंत्र व अनुकूल वातावरण मिल सके।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने व्यापारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तो वहीं उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।
अपर जिलाधिकारी नें पीएम विश्वकर्मा योजना में ग्रामीण स्तर पर एवं शहरी स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के लिये डीपीआरओ एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। साथ ही नये औद्योगिक आस्थान बीघा खेत की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए यूपीएसआईसी के प्रतिनिधियों की बैंठक अलग से बुलानें के भी निर्देश दिए।
बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक आस्थान चन्देरा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की समस्या बताई, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने चन्देरा में स्थापित इकाईयों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु एक कार्य योजना बनाते हुये गल्ला मंडी फीडर से पिसनारी बाग को पृथक किए जाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिए।
अपर जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित इकाईयों को पंजीकरण कारखाना अधिनियम-1948 एवं भूगर्भ जल अधिनियम में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के दौरान ही व्यापारी स्व.राजीव जैन (राही दाल एवं पापड़ मिल) की स्मृति में मौन धारण किया गया और व्यापारियों ने राज्य कर विभाग द्वारा उनकी फर्म के नाम बीमा क्लेम दिलवाने का जिला प्रशासन से आग्रह किया। इस पर जिला प्रशासन ने भी आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल, सीओ सदर अजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता विधुत, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, खनन अधिकारी अमितोष वर्मा, जिला सूचना अधिकारी डीएस डायल, भूगर्भ जल विभाग, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई, सहायक आयुक्त खाद्य, वाटमाप अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण एवं उद्यमी बंधु कमलेश सर्राफ, मुकेश जैन एवं अन्य सम्मानित उद्यमीगण उपस्थित रहें।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button