“”पीएनबी बैंक के चोरों ने तोड़े ताले “”

नाराहट/ डोंगरा कलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा डोंगरा में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया, परन्तु चोर अपने मंसूबों में फैल हो गए। जामनी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा डोंगरा में दो दिवसीय अवकाश होने के बाद जब बैंक कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। बैंक का मेन गेट अन्दर से बंद था। जब कर्मचारी ने दीवार पर चढ़कर मेन गेट खोला और अधिकारी अंदर गए तो पता चला कि बैंक के ताले चटके हुए हैं। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस को जैसे सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को दी तहरीर में बैंक मैनेजर ने बताया कि डोंगरा ब्रांच में शुक्रवार को शाम को में एवं मेरे कर्मचारियों द्वारा बैंक के सभी ताले लॉकर रूम के एवं मेन गेट के ताले लगाकर चले गए थे। अगले दिन माह का चौथा शनिवार होने से बैंक का अवकाश रहा एवं तीसरे दिन रविवार होने के कारण बंद रहा। अगले कार्यदिवस सोमवार को जब सुबह बैंक आए तो बैंक का मेन गेट अन्दर से बंद था तो मैने अपने एक कर्मचारी को दीवार पर चढ़ाकर मेन गेट खुलवाया फिर हम लोग अन्दर गए। तो मेन गेट के चेनल पर सभी ताले खुले मिले एवं चेनर टूटा मिला सामने का कैमरा गायब मिला बिजली के मीटर के तार कटे हुए थे। तब हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के आने के बाद पुलिस के साथ अंदर प्रवेश किया तो पाया कि में मेन लाकर का दरवाजा खुला हुआ था, एवं ताला गायब था लॉकर के सामने के कैमरा के तार कटे हुए थे । लॉकर में पुलिस की मौजूदगी में केशियर के द्वारा कैश
खोला गया जो कि कैश पूरा पाया गया। अब सवाल उठता है कि चोरों द्वारा बैंक भी सुरक्षित नहीं है तो आम जगह क्या हालत होगी।
हम लोग हमारी पुलिस पूरी तरह से लगी हुई है प्रयास किया जा रहा है जल्द से जल्द अनावरण किया जाएगा
सुनील कुमार भारद्वाज
पुलिस क्षेत्राधिकारी पाली
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690