श्रीकृष्ण समिति के तत्वाधान में हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया दही हांडी पर्व,

महरौनी,ललितपुर-
नगर के रामलीला मैदान में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाते हुए दही हांडी पर्व बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान श्रीकृष्ण व राधा के स्वरूप तथा दही हांडी फोड़ टीम द्वारा नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान डीजे की थाप पर ग्वालबाल उत्साहपूर्वक थिरकते नजर आए।
रामलीला मैदान पहुंचकर कृष्ण व राधा रानी के स्वरूपों ने “आला रे आला” आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात लगभग 30 फीट ऊंचाई पर टंगी दही हांडी को ग्वालबालों की टोली ने पिरामिड बनाकर कई प्रयासों के बाद फोड़ने में सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर आयोजनकर्ता श्रीकृष्ण समिति के सदस्य आशीष साहू, महेंद्र शुक्ला, देवेंद्र खरे, अंकुश कटरिया, दीपक बड़ोनिया, प्रभाकर मिश्रा, राजेश आदि सहित नगर के सेकड़ो भक्तजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690