*उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा गया 15 सूत्रीय मांगपत्र: यूनियन ने उठाई कर्मचारियों के हित की आवाज*

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से झांसी में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान यूनियन ने कर्मचारियों से जुड़ी 15 सूत्रीय मांगों का एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिस पर महाप्रबंधक ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष भावेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंडल रेल प्रबंधक, झांसी के कार्यालय में महाप्रबंधक से मिला। इस अहम बैठक में यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष निर्मल सिंह संधू और संयुक्त मंडल सचिव मनोज कुमार जाट ने ज्ञापन में शामिल सभी 15 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कर्मचारियों को पेश आ रही चुनौतियों और मांगों की गंभीरता को महाप्रबंधक के सामने रखा।
महाप्रबंधक ने यूनियन के प्रतिनिधियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और सभी मुद्दों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इन मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा ताकि कर्मचारियों के कार्य माहौल में सुधार हो सके।
इस प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष भावेश प्रसाद सिंह, संयुक्त मंडल सचिव मनोज कुमार जाट, मंडल कोषाध्यक्ष राजेश कुमार नामदेव, मंडल उपाध्यक्ष निर्मल सिंह संधू और सुनील पाल, मंडल सहायक सचिव शशि कपूर, तथा शाखा सचिव संजीव द्विवेदी और मुकेश कुमार यादव शामिल थे। यूनियन ने उम्मीद जताई है कि महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निवारण होगा, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690