आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत,

महरौनी,ललितपुर-
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धवारी में रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, छमाधर अहिरवार पुत्र भुल्ला अहिरवार अपने खेत में फसल देखने गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और बादलों की तेज गर्जना के बीच जोरदार धमाके के साथ बिजली गिरी। घटना में छमाधर अहिरवार झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पास ही जानवर चरा रहे किसान घसीटे अहिरवार ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक छमाधर की सांसें थम चुकी थीं। घटना से घबराए घसीटे ने गांव में सूचना दी।
घटना की खबर मिलते ही ग्राम प्रधान मठोले अहिरवार, पूर्व प्रधान देवी सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690