राजकीय इण्टर कॉलेज बार के छात्र छात्राओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

बार : राजकीय इण्टर कॉलेज बार में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी बार श्री सर्वेश रवि जी तिरंगा यात्रा में रहे तिरंगा यात्रा विद्यालय से प्रारम्भ होकर बस स्टैण्ड मेला ग्राउन्ड एवम बार के प्रमुख चौराहों से होकर गुजरीविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग यादव ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है
तीन साल पहले शुरू हुई ‘हर घर तिरंगा’ पहल अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। देशभर में समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों ने इस विचार को अपनाया है। इसी क्रम में, ‘एक राष्ट्रगान, एक झंडा और एक राष्ट्र’ की भावना के साथ इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने कदम उठाए हैं।
15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए संस्कृति मंत्रालय ने लिखा, “हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हों और देशभक्ति की भावना जगाएं।
अमृत काल में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2025, राष्ट्रीय ध्वज को हर भारतीय के घर तक पहुंचाने वाला एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है। यह हमारी साझा पहचान, स्वतंत्रता और एकता का एक भव्य उत्सव है, जो तिरंगे की भावना से ओत-प्रोत है। यह केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के सामूहिक गौरव और आकांक्षाओं का जीवंत प्रतिनिधित्व है। इस दौरान व्यायाम शिक्षक जलील खान शमीउल्ला खान मनीष सिंह पवन रिछारिया दिनेश मिश्रा राममिलन विजय झा नीरज पाण्डे रामस्वरूप रैकवार प्रदीप खरे सौरभ गुप्ता रामसंजीवन शिशुपाल संजीव खरे शिवचरण कार्यक्रम का संचालन पवन रिछारिया ने किया
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690