● दिगम्बर जैन महासमिति चेलना इकाई ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचमपुर में किया वृक्षारोपण, बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

● विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, बनाई आकर्षक रंगोली
(ललितपुर) दिगम्बर जैन महासमिति चेलना इकाई (महिला) ललितपुर की सदस्याओं द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचमपुर में वृक्षारोपण एवं शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन समिति की अध्यक्ष रश्मि जैन गदयाना व मंत्री मनीषा जैन थनवारा के नेतृत्व में किया गया।चेलना इकाई की सदस्याओं द्वारा विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु “एक पेड मां”के नाम थीम पर वृक्षारोपण किया।तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत किए।छात्राओं ने “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अन्तर्गत आकर्षक रंगोली बनाई जिसे खूब सराहा गया।चेलना इकाई द्वारा विद्यालय के बच्चों को उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलामंत्री व एसआरजी शकुंतला कुशवाहा रहीं।इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक संस्था ने शिक्षक सामग्री वितरण करने के लिए परिषदीय
ग्रामीण विद्यालय को चुना है।इस कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सराहना करता है।दिगम्बर जैन महासमिति चेलना इकाई की अध्यक्ष रश्मि जैन गदयाना ने कहा कि संस्था प्रतिवर्ष निर्धन बच्चों की सहायता के हमेशा तैयार रहती है।सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इस दौरान मनीषा जैन,मेघा सतभैया,निर्मला चौधरी, नीता दिवाकर,मंजू जैन,संगीता मेडीकल, सरोज जैन,सुषमा बरया,सिन्धु सिंघई,अंजना मयूर, ममता जैन वन विभाग,मीना जैन रोड़ा, कुसुम सिंघई,प्रिया जैन,सुनीता जैन अप्सरा,अमिता जैन,सुनीता सिंघई ,प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र जैन,सपना जैन,प्रफुल्ल जैन,विमलेश सोनी,
अन्नपूर्णा गोस्वामी,मनीष जैन,रेनू अहिरवार,
सरिता जैन,घनेन्द्र यादव,स्वप्ना यादव,निशारानी पांचाल,राजेन्द्र सिंह व एसएमसी अध्यक्ष रामकुमार लोधी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल सचिन जैन ने किया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र जैन ने आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690