महरौनी- पठा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक गंभीर घायल

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठा के समीप स्थित सोलर पावर प्लांट के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महरौनी से पठा की ओर जा रही बाइक को चाली यादव (32 वर्ष), निवासी ग्राम बारव पतारा चला रहे थे। सामने से पठा से आ रही दूसरी बाइक पर संदीप अहिरवार (22 वर्ष) पुत्र बालचंद्र और नंदराम (30 वर्ष) पुत्र मुरली, दोनों निवासी दिगवार सवार थे।
तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण दोनों बाइकों में टक्कर हो गई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690