प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर सख्ती, औषधि निरीक्षक विनय मिश्रा ने की छापेमारी,

महरौनी,ललितपुर-
औषधि निरीक्षक विनय मिश्रा ने क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर नार्कोटिक्स दवाओं की बिक्री से जुड़े दस्तावेजों की जांच की तथा संदेह के आधार पर नमूने एकत्र किए। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के किसी भी प्रकार की नार्कोटिक्स या मनःप्रभावित दवा की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है।
ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कहा कि इन दवाओं का दुरुपयोग युवाओं को लत और अपराध की ओर ले जाता है, इसलिए सभी मेडिकल स्टोर रजिस्ट्रर्ड डॉक्टर की पर्ची पर ही दवाएं दें और विधिवत रिकॉर्ड रखें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि औषधियां केवल लाइसेंस प्राप्त मेडिकल स्टोर्स से ही बिल के साथ खरीदें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690