मंगलवार को श्रद्धालुओ ने बनाये 17 लाख पार्थिव शिवलिंग

ललितपुर- श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर चल रहें सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन में मंगलवार को श्रद्धालुओ नें 17 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया।पार्थिव शिवलिंग का पूजन व महारूद्राभिषेक प्रधान यजमान हरिशंकर साहू सहित अन्य सह यजमान द्धारा किया गया।
तत्पश्चात श्रद्धालुओं को श्रीरामकथा का सोपान कथा व्यास चन्द्रभूषण पाठक ने कराया।वहीं कथा सुनाते हुए अनंतविभूषित चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वर गिरि महाराज ने कहाकि धरा पर भगवान नारायण सर्वव्यापी हैं।उनके स्मरण से भक्त का कल्याण होता हैं।अजामिल ने नारायण का स्मरण करते मृत्यु के भय से मुक्ति मिल गई थीं।भक्त प्रहलाद की भक्ति से अभिभूत होकर स्वयं नारायण ने नृसिंह अवतार लिया और हिरण्यकश्यप का वध कर प्रहलाद की रक्षा की व धरा पर धर्म की स्थापना की।भक्त प्रहलाद ने भगवान की नारायण घकी नवधा भक्ति की।नवधा भक्ति के बारे में बताते हुए।उन्होंने कहाकि शास्त्रों व वेदों में भक्ति ने 9 प्रकार बताये गयें हैं जिसे नवधा भक्ति कहतें हैंश्रवण,कीर्तन,स्मरण,पादसेवनम,अर्चन,वंदन,दास्य,सख्य व आत्मनिवेदनम यह नवधा भक्ति कहलाती।जो भक्त इस प्रकार से भक्ति करता हैं।उसका जीवन सफल हो जाता हैं।संतों का का संग पाकर जड़-मूर्ख व्यक्ति भी धर्म व सत्य की राह पर आ जाता हैं। यथा पारस के स्पर्श से लोहा सोना बन जाता है। संत उन्हें कहा जाता है, जो व्यक्ति को परमात्मा का प्रकाश दिखा दें-उसे आत्मा की ओर उन्मुख कर दें, सद्गुरु से परिचय करा दें। संतों का हृदय नवनीत के समान होता है। जीवमात्र के भगवान उनके मन में दया होती है-अगाध प्रेम होता है। हम परमपूज्य गुरुदेव का स्मरण ऐसे संत के रूप में करते हैं, जिनके सान्निध्य में आकर अनेकों लोग बदलते चले गए, उनके दुख मिटते चले गए। सत्संग की महिमा अपरम्पार है एवं जिसे यह प्राप्त हो गया, वह नवधाभक्ति के प्रथम प्रसंग के माध्यम से भगवत्कृपा का पात्र बन गया।उन्होंने कहाकि भगवान ने श्रीमद्भागवत में कहा है-मैं वहाँ रहता हूँ जहाँ मेरे भक्त मेरी चर्चा करते हैं। भक्ति साधना में सबसे सुलभ मार्ग है-भगवान के लीला-प्रसंगों का चिंतन कर-गुणगान कर उनमें मन को लगा देना। श्रीरामचरितमानस की महाआरती कथा यजमान गन्धर्व सिंह लोधी ने किया।इस दौरान सरदार बी के सिंह,प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले,राजनारायण पुरोहित,पवन राजा बुन्देला,विजय जैन कल्लू,महेश श्रीवास्तव,विजय चौबे,बृजमोहन संज्ञा,अनूप मोदी,डाॅ विशाल जैन,राहुल शुक्ला,विवेक जैन,डाॅ जय चौबे,अश्विनी पुरोहित,शत्रुधन यादव,रामकृपाल गुप्ता,लक्ष्मीनारायण साहू,संतोष साहू,डाॅ अनूप श्रीवास्तव,बाबा हीरानंद गिरी,सर्वेश्वर गिरी आदि उपस्थित रहें।
बाक्स
7 अगस्त को शहर में धूमधाम से निकलेगी भोले की विदाई यात्रा
सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन के समापन के अवसर 7 अगस्त गुरूवार को शहर में भोले की विदाई यात्रा निकलेगी। भोले की विदाई श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम से प्रारंभ होकर वर्णी चौराहा, तुवन चौराहा, सावरकर चौक होते हुए सुम्मेरा तालाब पर समाप्त होगी। जहां भगवान की महाआरती की जायेगी।यात्रा देश के कई महामंडलेश्वर,साधु-संत भाग लेंगे।इसके अलावा कई झांकिया आर्कषण का केन्द्र होगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690