अतिवृष्टि के कारण बर्बाद हुई खरीफ फसल के मुआवजे के सम्बन्ध में बुन्देलखण्ड विकास सेना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

अतिवृष्टि के कारण 75 फीसदी किसान खरीफ बुआई नही कर सके : टीटू कपूर
============================== ललितपुर। आज बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि हमारा ललितपुर उ. प्र. का सबसे पिछड़ा और संसाधन विहीन जिला है। यहाँ की आजीविका का मुख्य साधन कृषि और कृषि पर आधारित व्यवसाय है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि पिछले डेढ़ माह से हो रही अनवरत मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 75 फीसदी किसानों ने खरीफ की बुआई नहीं कर पायी तथा जिन 25 फीसदी किसानों के किसी तरह बुआई कर भी ली तो उनकी फसल अनवरत हो रही मूसलाधार बारिश से पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। जिस कारण किसानों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को गम्भीर होती समस्या से बचाने के लिए तत्काल मुआवजे की आवश्यकता है।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने ज्ञापन के माध्यम से नवागत जिलाधिकारी से मांग की है कि वो खरीफ फसल की मार झेल रहे किसान भाईयों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए शीघ्र अतिशीघ्र मुआवजे की घोषणा करें।
ज्ञापन सौंपते समय बुन्देलखण्ड विकास सेना के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र अग्निहोत्री , राजेन्द्र गुप्ता , जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक, बुन्देलखण्ड किसान विकास सेना के अध्यक्ष हनुमत सिंह बुन्देला, महेन्द्र शुक्ला , विजय उपाध्याय ,रामकुमार निरंजन , कैलाश निरंजन , राजेश झा आनंद दुबे , हनुमत हलवाई , परवेज पठान , पुण्य प्रताप सिंह, राजकुमार कुशवाहा ,नंदराम सोनी , पवन शर्मा , अमरसिंह बुन्देला , पुष्पेन्द्र सिंह , कृष्ण गोपाल चौबे, तखत सिंह, राम सेवक,विकास राजा, परमार सिंह, प्रकाश, बलवीर सिंह, दीपक सेन , भरत पटेल, कैलाश, विनोद साहू, जगदीश झा, विकसआनंद सेन , संजू मिस्त्री , प्रदीप राठौर , बब्लू साहू , प्रदीप पंडित , कदीर खा , विनोद साहू , बृजेन्द्र शर्मा , विक्रम राजपूत , आदि उपस्थित रहे ।
==============================
जय जय बुन्देलखण्ड
हरीश कपूर ‘ टीटू’
प्रमुख
बुन्देलखण्ड विकास सेना
ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690