उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डभ्रष्टाचारमहरौनीललितपुर

बीज गोदाम पर मनमानी: किसानों को नहीं मिल रही योजनाओं का लाभ,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील के बीज गोदाम में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने गोदाम प्रभारी विकास गुप्ता पर आरोप लगाए हैं कि वे न तो रेट लिस्ट प्रदर्शित करते हैं, न ही योजनाओं की जानकारी देते हैं।
किसानों के अनुसार, ₹100 में अरहर खरीदने पर ही 4 किलो मुफ्त उड़द दिया जा रहा है, जबकि सीधे योजना के तहत मांगने पर टालमटोल की जाती है। गोदाम में फैली गंदगी व अव्यवस्था से किसानों की स्थिति और दयनीय हो गई है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि गोदाम प्रभारी की कार्यशैली की जांच कर विकास गुप्ता जैसे जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से सभी किसानों को मिले।
सरकार की मंशा किसानों को लाभ पहुंचाने की है, लेकिन स्थानीय स्तर पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते योजनाएं फेल होती दिख रही हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button