शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने किया 14 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण

ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर चल रहे सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने 14 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। प्रातः कालीन बेला में श्री रूद्रमहायज्ञ पंचाग पूजन मुख्य यजमान हरिशंकर साहू द्वारा किया गया। वहीं मंगल भवन में श्रद्धालुओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया।
अपरान्ह में पार्थिव शिवलिंग का पूजन व श्री महारूद्राभिषेक मुख्य यजमान सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। वहीं श्री रामकथा का पाठ कथा व्यास चन्द्रभूषण पाठक द्वारा किया गया। तत्पश्चात अनंतविभूषित चंडीपीठाधीश्वराचार्य स्वामी चन्द्रेश्वर गिरि महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाते हुए कहाकि कथा श्रवण से भक्तों और श्रद्धालु श्रोताओं को ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। मात्र क्षणभरकी कथा-श्रवण से भी देवी के भक्तों को कभी कष्ट नहीं होता। सभी तीर्थों और व्रतों का फल देवी भागवत के एक बार के श्रवण मात्र से प्राप्त हो जाता है। सतयुग, त्रेता तथा द्वापर में तो मनुष्य के लिए अनेक धर्म-कर्म हैं, किंतु कलियुग में तो पुराण सुनने के अतिरिक्त कोई अन्य धार्मिक आचरण नहीं है। कलियुग के धर्म-कर्महीन तथा आचारहीन मनुष्यों के कल्याण के लिए ही श्री व्यासजी ने पुराण-अमृत की सृष्टि की थी। देवी पुराण के श्रवण के लिए यों तो सभी समय फलदायी है, किंतु फिर भी आश्विन,श्रावण ,चौत्र, मार्गशीर्ष तथा आषाढ़ मासों एवं दोनों नवरात्रों में पुराण के श्रवण से विशेष पुण्य होता है। वास्तव में यह पुराण नवाह्र यज्ञ है, जो सभी पुण्य कर्मों से सर्वाेपरि एवं निश्चित फलदायक है। इस नवाह्न यज्ञ से छली, मूर्ख, अमित्र, वेद-विमुख निंदक, चोर, व्यभिचारी, उठाईगीर, मिथ्याचारी, गो-देवता-ब्राह्मण निंदक तथा गुरुद्वेषी जैसे भयानक पापी शुद्ध और पापरहित हो जाते हैं। बड़े-बड़े व्रतों, तीर्थ-यात्राओं, बृहद् यज्ञों या तपों से भी वह पुण्य फल प्राप्त नहीं होता जो श्रीमद् देवी भागवत् पुराण के नवाह्र पारायण से प्राप्त होता है। एक बार भगवान श्री कृष्ण प्रसेनजित को ढूंढ़ने के प्रयास में खो गए थे। जो श्री देवी भगवती के आशीर्वाद से सकुशल लौट आए। महाआरती कथा के मुख्य यजमान बाबू गंधर्व सिंह लोधी, सौरभ लोधी ने की। कार्यक्रम में सरदार बीके सिंह, अवध बिहारी उपाध्याय, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, संदीप तिवारी, विजय जैन कल्लू, राहुल शुक्ला, अनूप मोदी, डा. अनूप श्रीवास्तव, अश्विनी पुरोहित, बाबा हीरानंदगिरी, सर्वेश्वर गिरी, प्रकाश नारायण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690