विद्यार्थियों को डिजिटल वॉरियर बनाने की मुहिम में जुटी मडावरा पुलिस

मड़ावरा : मड़ावरा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए मंडावरा पुलिस द्वारा समय समय पर स्कूल-कालेजों में कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को डिजिटल वॉरियर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है । बच्चों को डिजिटल धोखाधड़ी, हैकिंग व अन्य साइबर क्राइम रोकने को दक्ष किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य फेक न्यूज और साइबर अपराध जैसी आधुनिक चुनौतियों से निपटना है। इस अभियान के तहत युवाओं, विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रों, को डिजिटल वॉरियर के रूप में शामिल किया जा रहा है ताकि वे डिजिटल दुनिया में जागरूकता फैलाने और गलत सूचनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें इसी क्रम में थाना मंडावरा कस्बा क्षेत्रांतर्गत स्कूलों में मंडावरा थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी इस पहल में जोड़ा गया है, जो अपनी पहुंच का उपयोग करके जागरूकता फैला सकते हैं मंडावरा थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म का व्यापक उपयोग करती है, जिससे वे इस अभियान के लिए उपयुक्त हैं। युवा अपने परिवारों और सामाजिक दायरे में साइबर सुरक्षा और फेक न्यूज के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं। युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करके, पुलिस और समाज के बीच विश्वास को मजबूत किये जाने की पहल की जा रही है। इस अभियान के तहत जनपद के सभी थानों के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों, और पुलिस लाइनों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें साइबर अपराध विशेषज्ञ, फैक्ट चेकर्स, और जिला साइबर सेल के प्रशिक्षकों की मदद ली जा रही है। छात्रों को पोस्टर निर्माण, सोशल मीडिया के लिए वीडियो सामग्री तैयार करने जैसे रचनात्मक कार्यों में शामिल किया जा रहा है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690