नगर पंचायत द्वारा एण्टीलार्वा छिड़काव व फॉगिंग अभियान जारी,

महरौनी,ललितपुर-
शासन द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पंचायत महरौनी में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक व्यापक स्तर पर मच्छरजनित रोगों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत रोस्टर के अनुसार समस्त वार्डों, मोहल्लों, मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थलों पर एण्टीलार्वा दवा का छिड़काव एवं फॉगिंग की जा रही है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी साक्षी साहू ने बताया कि नगर को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि रोगों से मुक्त रखने हेतु नियमित रूप से साफ-सफाई, जल जमाव की रोकथाम तथा जनजागरूकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों व आसपास पानी जमा न होने दें एवं मच्छरों की रोकथाम में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690