एसडीएम महरौनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दी सख्त हिदायतें,

महरौनी,ललितपुर –
महरौनी नगर के मड़ावरा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को एसडीएम मदन मोहन गुप्ता ने अचानक औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए एसडीएम ने चिकित्सा स्टाफ को कड़ी हिदायतें दीं कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के समय एसडीएम ने ओपीडी रजिस्टर, दवाओं के स्टॉक, सफाई व्यवस्था, प्रयोगशाला और महिला प्रसूति कक्ष की स्थिति को गहनता से परखा। उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से पूछा कि अस्पताल में प्रतिदिन कितने मरीज आते हैं, उन्हें किस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं और कौन-कौन से चिकित्सक प्रतिदिन उपस्थित रहते हैं।
एसडीएम गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए और प्रत्येक व्यक्ति को समय से सही उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों का उद्देश्य ही गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज देना है। अगर किसी प्रकार की शिकायत मिली तो जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम को अस्पताल परिसर व शौचालयों की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने वार्डों में मच्छरदानी, पीने के पानी की व्यवस्था, और दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
एसडीएम ने कहा कि अब समय-समय पर इस प्रकार के औचक निरीक्षण किए जाएंगे ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बनी रहे और आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज का रजिस्ट्रेशन हो और उसका उपचार रिकॉर्ड व्यवस्थित ढंग से रखा जाए।
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि यदि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही, डॉक्टर की अनुपस्थिति या इलाज में कोताही देखी जाए तो वे सीधे प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690