संतोष पटेल सलैया ने किया रक्तदान

स्वस्थ मानव जीवन के लिए रक्तदान है जरूरी दीपक राठौर
जरूरतमंदों को सदैव तत्पर है युवा पटेल वाहिनी जिला अध्यक्ष सेठ सुजान पटेल
ललितपुर जिला महिला चिकित्सालय मे गर्भवती महिला मरीज संगीता कुशवाहा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने भर्ती कराया चिकित्सकों ने मरीज की जांचों मे रक्त की अत्यधिक कमी पाई और परिजनों को बताया मरीज को रक्त की कमी होने के कारण प्रसव होना असंभव है परिजनों से तत्काल दो यूनिट बी नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था करने को कहा परिजन तत्काल ब्लड बैंक पहुंचे और सभी ने अपने ब्लड ग्रुप की जांच कराने पर किसी का मरीज से ब्लड ग्रुप मैच नही हुआ और ना ही ब्लड बैंक मे उपलब्ध था जिस कारण से परिजन दो दिवस असहाय और परेशान हो रहे थे कोई भी मदद को आगे नहीं आया कठिन परिस्थिति मे पत्रकार सोनम यादव ने जय अंबे रक्तदान समिति को सूचना दी और वास्तविक स्थिति से अवगत कराया समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर और सदस्यों ने युवा पटेल वाहिनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजसेवी संतोष पटेल सलैया पंचायत राज विभाग से संपर्क किया और रक्तदाता संतोष पटेल सलैया ड्यूटी पूर्ण करने के बाद समिति के साथ ब्लड बैंक पहुंचे और उन्होंने अपना बहुमूल्य बी नेगेटिव ब्लड गर्भवती महिला संगीता को 11वीं बार रक्तदान किया मरीज के परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए रक्तदाता सहित समिति का धन्यवाद आभार व्यक्त किया और कहा किसी ने भी हमारे मरीज की मदद नही की और हमारी कठिन परिस्थिति मे जय अंबे रक्तदान समिति ने तत्काल आगे आकर हमारे मरीज की मदद की है हम जय अंबे रक्तदान समिति और रक्तदाता संतोष पटेल सलैया के सदैव आभारी रहेंगे रक्तदाता संतोष पटेल सलैया ने कहा की स्वयं के स्वस्थ एवं मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करने हेतु अधिक से अधिक युवा आगे आकर रक्तदान आवश्यक करें
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर समाजसेवी कन्हैया लाल रजक समाजसेवी बलराम राज युवा पटेल वाहिनी जिलाध्यक्ष समाजसेवी सेठ सुजान पटेल ग्राम पड़ोरिया राहुल पटेल संजय कुर्मी कल्यान पटेल हरिशंकर पटेल जितेंद्र पटेल रामावतार पटेल नितेश पटेल समाजसेवी सोनू पटेल विवेक पटेल पत्रकार सोनम यादव आदि रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690