बिधनू में दूध व्यापारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

कानपुर नगर। सोमवार की सुबह
बिधनू थाना क्षेत्र के घाटूखेड़ा गांव में
दूध व्यापारी की हत्या कर लाश चारपाई पर खून से लथपथ पड़ी
मिली। युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अवनीश यादव उर्फ काकुन के रूप में हुई है, जो रमईपुर के मजरे घाटूखेड़ा का रहने वाला था। अवनीश दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घर में मां माया देवी और तीन छोटे भाई हैं। पिता अतर सिंह की मौत पहले ही हो चुकी है। बताया जा रहा है कि रविवार रात अवनीश रोज की तरह घर के सामने बने प्लॉट में पशु बाड़े के पास सोने गया था। सोमवार सुबह जब परिजन उसे बुलाने पहुंचे, तो उसका शव चारपाई पर खून से सना पड़ा मिला। गर्दन पर धारदार हथियार के कई गहरे घाव थे। जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी हत्या सोते वक्त की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एडीसीपी और एसीपी घाटमपुर भी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य एकत्र किए गए। इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690