उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

पंजाब नैशनल बैंक, द्वारा बृहत कृषि आउटरीच कार्यक्रम (PNB Mega Agriculture Outreach Program) का आयोजन

दिनांक 11 जुलाई ललितपुर जिले में, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा बृहत कृषि आउटरीच कार्यक्रम (PNB Mega Agriculture Outreach Program) / एक्सपो का आयोजन किया गया। इस कृषि आउटरीच / एक्सपो का उदघाटन मुख्य अतिथि, श्री अक्षय त्रिपाठी जी, आई. ए. एस, जिलाधिकारी ललितपुर द्वारा किया गया। इस आयोजन में श्री शेषनाथ चौहान, मुख्य विकास अधिकारी, ललितपुर, श्री अंकुर श्रीवास्तव उपर जिलाधिकारी, ललितपुर की गरिमामय उपस्थिति रही और बैंक के प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक, श्री सचिदानंद दुबे जी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस आयोजन के अध्यक्ष मंडल प्रमुख श्री राज कुमार / श्री धीरेन्द्र शशि ने मुख्य अतिथि और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस कृषि ऋण आउटरीच का मुख्य उद्देश्य ‘स्वयं सहायता समूह” / ” ऐं आई ऍफ़”, “पीएमएफएमई” आदि योजना को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर केन्द्रित है। इस कृषि ऋण आउटरीच में कृषि कार्यों तथा उससे जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए ऋण प्रदान किया जा रहा है, जो हमारे किसान भाईयों को उनकी आर्थिक उन्नति में सहयोग प्रदान करे तथा उनके लिए नए रोजगार सृजित करने में साधक बने। हमारा बैंक ललितपुर व झांसी और जिले में अग्रणी बैंक की भूमिका में है तो हमारी जिम्मेदारी कुछ ज्यादा ही बन जाती है। इस कृषि ऋण एक्सपो का मुख्य लक्ष्य, हमारे ग्राहक और कृषक भाईयों को आर्थिक रूप से मदद करना है ताकि वे रोजगार के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन न करें और अपने घर पर रहकर ही मातृभूमि की सेवा करें। हमारा किसान भाईयों से कहना हैं कि यदि वे बैंक से ऋण लेकर अपनी प्रगति करना चाहते हैं तो हम उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़े हैं।

मुख्य अतिथि , श्री अंकुर श्रीवास्तव एडीएम ललितपुर, ने पंजाब नैशनल बैंक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह बैंक हमारे जिले का अग्रणी बैंक है और भारत सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में भी अग्रणी रहता है। ललितपुर जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होने के कारण आम किसानों और नागरिकों तक इसकी पहुँच है। स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्रों का अपना एक महत्त्व है।

यह प्रशिक्षण केंद्र स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी क्षेत्रों का प्रशिक्षण देते हैं और उसे रोजगारपरक बनाने में अपना अमूल्य योगदान देते हैं।

पंजाब नैशनल बैंक की इस रोजगारोन्मुख योजना को प्रत्येक किसान और उसके परिवारों तक जोड़ने की इस पहल का स्वागत किया और हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत के सपने को पूरा करने में बैंक के इस प्रयास की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि देश का किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन जाता है तो हमारे देश की आधी आबादी से अधिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो जाएगी। तब विकसित भारत-समृद्ध भारत के विजन को पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
प्रधान कार्यालय से पधारे हुए विशिष्ठ अतिथि, महाप्रबंधक, श्री एस एन दुबे जी ने अपने वक्तव्य में पंजाब नैशनल बैंक के विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा बैंक देश के विकास में अपना अधिकतम योगदान देकर देश की अर्थव्यवस्था में अपनी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है और इस को ध्यान में रखते आज कृषि ऋण आउटरीच आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य “स्वयं सहायता समूह’ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह, ए आई एफ, पीएमएफएमई, अदि योजनन्तार्गत ऋण देने में झांसी मंडल, पिछली कई तिमाही में प्रथम स्थान पर रहा है और बैंक स्तर पर भी इसने अपनी अलग पहचान बनाई है।
इस आयोजन में सभी प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रधान कार्यालय से पधारे हुए विशिष्ठ अतिथि महाप्रबंधक, श्री सचिदानंद एन दुबे जी, उप मंडल प्रमुख श्री धीरेन्द्र शशि अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रंजीत कुमार सहित बैंक के सभी उच्चाधिकारी तथा ललितपुर जिले के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button