*नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ने प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी (PCPO), प्रयागराज से की मुलाकात*

*बैठक में झांसी मंडल के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।*
प्रमुख मुद्दे और मांगे
एनसीआरएमयू प्रतिनिधिमंडल ने पीसीपीओ के समक्ष निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदु रखे:
01.इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैकमेनों का समायोजन: इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैकमेनों को अन्य विभागों में समायोजित करने के लिए 10% इंटेक कोटे के तहत 2019 से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यूनियन ने पात्र कर्मचारियों के लिए शीघ्र अधिसूचना जारी करने की मांग की।
02.मंडल रेल प्रबंधक (इंजी.) कार्यालय में स्थानांतरण और पावती: मंडल रेल प्रबंधक (इंजी.) के अधीन कार्यरत मुख्य कार्यालय अधीक्षक, कार्यालय अधीक्षक और क्लर्क कई वर्षों से एक ही सीट पर कार्यरत हैं। यूनियन ने नियमानुसार उनके स्थानांतरण की मांग की। साथ ही, एडीईएन और डिपो कार्यालयों में कर्मचारियों को किसी भी आवेदन की पावती (रिसीविंग) नहीं दिए जाने का मुद्दा भी उठाया गया।
03.लोको पायलट शंटर की पदोन्नति: 31 अक्टूबर 2022 को लोको पायलट शंटर की पदोन्नति हुई थी, लेकिन वर्तमान में 136 रिक्त स्वीकृत पदों पर पदोन्नति नहीं की जा रही है। यूनियन ने इन पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की।
04.झांसी रनिंग संवर्ग में महिला कर्मचारियों का भत्ता: झांसी रनिंग संवर्ग में महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश और चाइल्ड केयर लीव होने पर रनिंग भत्ता नियम के तहत बेसिक का 1% नहीं लगाया जा रहा है। यूनियन ने इस मुद्दे पर ध्यान देने का अनुरोध किया।
05.रनिंग संवर्ग में संवेदनशील पदों पर रोटेशन और सीएलआई के मामले: झांसी मंडल के रनिंग संवर्ग में संवेदनशील पदों पर रोटेशन लागू नहीं किया जा रहा है और कई कर्मचारी वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं। यूनियन ने रोटेशन लागू करने की मांग की। साथ ही, झांसी मंडल के सीएलआई (चीफ लोको इंस्पेक्टर) के जायज स्टेपिंग-अप के मामलों का तुरंत निपटारा करने की भी मांग की गई।
06.वाणिज्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी पार्सल पोर्टल कर्मचारियों की एलडीसीई परीक्षा: वाणिज्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी पार्सल पोर्टल कर्मचारियों के लिए पिछले 10 वर्षों से एलडीसीई (लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन) 25% कोटे की परीक्षा पूरी नहीं हुई है। 2021 में 89 पदों के लिए जारी अधिसूचना प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गई थी, और 2023 में 44 पदों के लिए जारी अधिसूचना भी अभी तक पूरी नहीं हुई है। यूनियन ने रिक्त पदों को एलडीसीई के माध्यम से यथाशीघ्र भरने की व्यवस्था करने की मांग की।
07.वाणिज्य विभाग में टीटी संवर्ग का मर्जर: यूनियन ने मांग की कि वाणिज्य विभाग में 2018 से पहले नियुक्त टीटी संवर्ग का मर्जर रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार टीई (ट्रैवलिंग एग्जामिनर) संवर्ग में ही किया जाए, न कि किसी अन्य सीटीसी (कमर्शियल कम टिकट क्लर्क) पद पर।
08.सी एंड डब्ल्यू विभाग में सुपरवाइजरों को वर्दी भत्ता: सी एंड डब्ल्यू विभाग में 2024 से सुपरवाइजरों को वर्दी भत्ता प्रदान नहीं किया गया है, जबकि पहले उन्हें नियमित रूप से वर्दी प्रदान की जाती थी और वर्दी बंद होने पर भत्ता दिया जाता था। यूनियन ने इस मुद्दे को उठाया।
09.टीआरडी विभाग में एसएसई कैडर का अपग्रेडेशन: टीआरडी विभाग में 1 दिसंबर 2022 से लागू एसएसई कैडर का अपग्रेडेशन अभी तक नहीं किया गया है। यूनियन ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
10.कार्मिक विभाग झांसी में एलजीएस पदोन्नति कोटा: कार्मिक विभाग झांसी में नवंबर 2022 और दिसंबर 2023 को 33.33% एलजीएस (लोकल गवर्नमेंट स्कीम) पदोन्नति कोटे के अंतर्गत रिक्त पदों को भरने की अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन अभी तक इन अधिसूचनाओं की परीक्षा नहीं कराई गई है। यूनियन ने रिक्त पदों को एलजीएस के माध्यम से यथाशीघ्र भरने की व्यवस्था करने की मांग की।
11.सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग में सुपरवाइजरों की पदोन्नति: सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग में सुपरवाइजर कैडर में पिछले दो वर्षों से ग्रेड पे 4200 से 4600 में पदोन्नत नहीं किया गया है। यूनियन ने इन पदों पर अविलंब पदोन्नति की मांग की।
12.झांसी मंडल में मैनपावर का युक्तिकरण (रैशनेलाइजेशन): यूनियन के संज्ञान में आया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में झांसी मंडल में लगभग 1624 पदों को सरेंडर किए जाने की बात चल रही है। यूनियन ने अनुरोध किया कि रेलवे बोर्ड की नीति के अनुसार सेफ्टी कैटेगरी के पदों को सरेंडर न किया जाए।
13.झांसी मंडल के मुख्य भंडार विभाग में पदोन्नति: झांसी मंडल के मुख्य भंडार विभाग में वरिष्ठ लिपिक, ग्रेड पे-2800 (लेवल-5) और सभी नॉन-सिलेक्शन पदों पर पदोन्नति हेतु पात्र कर्मचारियों की पदस्थापना सुईटेबिलिटी के आधार पर कराई जाए।
उपस्थित प्रतिनिधि
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में अमर सिंह यादव (मंडल सचिव), भावेश प्रसाद सिंह (मंडल अध्यक्ष), एच.एस. चौहान (केंद्रीय उपाध्यक्ष), वी.एस. कंसाना (केंद्रीय संयुक्त सचिव), मनोज कुमार जाट (संयुक्त मंडल सचिव), निर्मल सिंह संधू (मंडल उपाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे।
क्या आप इन मुद्दों में से किसी पर और अधिक जानकारी चाहते हैं?
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690