उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्राकृतिक आपदामहरौनीललितपुर

महरौनी-बानपुर मार्ग पर गिरा पेड़ बना हादसे का सबब, अब तक नहीं हुई कार्रवाई,

महरौनी,ललितपुर-
बुधवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश के कारण महरौनी- बानपुर मार्ग पर बाईपास के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पेड़ गिरने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि चार पहिया वाहन पूरी तरह इस मार्ग से गुजर नहीं पा रहे हैं, वहीं बाइक सवार भी फिसलते-फिसलते जैसे-तैसे निकल रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
बारिश के चलते जनपद में जगह-जगह पेड़ उखड़ने, बिजली गिरने और जलभराव जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। निश्चित ही प्राकृतिक आपदा के आगे कोई भी मजबूर हो सकता है, परंतु प्रशासन की तत्परता ऐसी स्थितियों में बड़ी घटनाओं को टाल सकती है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटवाए और मार्ग को सुचारु रूप से चालू कराया जाए, जिससे आम जनजीवन फिर से सामान्य हो सके।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button