गुरू पूर्णिमा पर आनंद पुर अंखडधाम में हुआ भव्य आयोजन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गुरुदेव का हुआ पूजन

महरौनी (ललितपुर)।
गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर आनंद पुर अंखडधाम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर गुरुदेव का पूजन-अभिषेक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
धाम परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, पुष्पों और दीपों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। विधिवत पूजा और गुरुवाणी पाठ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें दूर-दूर से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
महात्मा अखंड युक्ति आनंद जी ने अपने प्रवचन में कहा, “गुरु वह दीप है, जो अज्ञान के अंधकार को मिटा कर आत्मा को प्रकाश देता है। जीवन में सच्चे गुरु का सान्निध्य ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है।”
इस मौके पर महात्मा चेतन युक्ति आनंद, महात्मा चेतन अखंडानंद जी सहित स्थानीय सेवकों एवं युवाओं ने आयोजन में विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम संयोजक ने सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690