संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत वार्ड नंबर 16 आजादपुरा प्रथम व वार्ड नंबर 19 आजादपुरा द्वितीय में चलाया गया अभियान

ललितपुर : दिनांक 08.07.2025 को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में वार्ड नंबर 16 आजादपुरा प्रथम व वार्ड नंबर 19 आजादपुरा द्वितीय में अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य नायकों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दोनों वार्डों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया व सफाई कर्मचारियों की टीम को लगाकर वार्डों में साफ सफाई व नालों आदि की सफाई करते हुए किनारे पर लगी झाड़ियों आदि को काटते हुए साफ सफाई व्यवस्था की गई।
इस दौरान प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश जैन द्वारा कहा कि वार्डों में खाली पड़े प्लाटों की नियमित रूप से साफ सफाई करायें व वार्डों में खाली पड़े प्लाट जिनमें जल भराव व कूड़ा आदि डाल दिया जाता है ऐसे प्लाट मालिकों को सूचित करें कि वह अपने-अपने प्लाटों में कूड़ा आदि न डालने दे और न ही इनमें जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने दे, इसके बाद भी यदि खाली पड़े प्लाटों में कूड़े आदि पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध नोटिस जारी कर जुर्माना वसूल की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया गया कि बारिश के समय में सड़कों पर हो रहे जल भराव की समस्या का तत्काल प्रभाव से निदान निस्तारण करें, जल भराव होने के चलते मच्छर आदि पनपते है, जिससे बीमारियों आदि का अंदेशा बना रहता है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य नायक वार्डों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत वार्ड वासियों को जागरूक करें, घरों में खाली पड़े प्रपत्रों को ढक कर रखने हेतु जागरूक करें व कूलर आदि में जमा जल को खाली करते हुए मच्छरों आदि के लार्वा से बचाव हेतु सभी को निर्देशित करें।
इस दौरान कर अधीक्षक/प्रभारी सफाई निरीक्षक श्री राजेश जैन, सीएमओ आफिस से अमित खरे, गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू सहित स्वास्थ्य नायक अखिलेश कुमार, रामू चौहान सहित पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद,ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690