उत्तर प्रदेशपर्वमहरौनीललितपुर

नगर में धूमधाम से मनाया गया मुहर्रम पर्व, ताजियों का निकाला गया जुलूस,

महरौनी, ललितपुर-
धर्म और सच्चाई की खातिर दी गई शहादत की याद में महरौनी नगर में मुहर्रम पर्व श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया गया। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस बार भी नगर में ताजियों का भव्य जुलूस निकाला गया। हजरत इमाम हसन और हजरत इमाम हुसैन ने अपने 70 साथियों सहित करबला की धरती पर धर्म की रक्षा और सत्य के लिए बलिदान दिया था। इसी शहादत की याद में नगर में ताजिये निकाले गए और मातमी धुनों के साथ फिजा गमगीन हो उठी।
मुहर्रम की 10 तारीख, जिसे ‘यौम-ए-आशूरा’ कहा जाता है, की रात ताजियों को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। देर रात तक मर्शियों की गूंज वातावरण में बनी रही। रविवार को दोपहर की नमाज के बाद लगभग 4 बजे सभी मोहल्लों की चौकियों से ताजिये उठाए गए, जो जामा मस्जिद होते हुए रामलीला मैदान में एकत्रित हुए।
रामलीला मैदान में मिलाप के उपरांत जुलूस परंपरागत मार्ग से देवी जी मंदिर, टीकमगढ़ रोड, मेन बाजार, पुराना बाजार होते हुए इंदिरा चौराहा से मदावरा रोड स्थित नूर मस्जिद पहुंचा। वहां से जुलूस वापस इंदिरा चौराहा होते हुए राजेन्द्र शुक्ल शहीद पार्क पहुंचा, जहां सभी ताजिये एकत्र हुए। फातिहा पढ़ने के बाद जुलूस मंडी रोड से होकर छपरट जामनी नदी पहुंचा, जहां कर्बला प्रतीक स्थल पर ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दुष्यंत कुमार बड़ौनियां, आशीष त्रिपाठी ,पवन मोदी, नगर पंचायत पार्षद उदय भानु सिह, जाकिर अली ,पवन जैन मैगुआ, अनूप अहिरवार, मुकेश श्री बास्तव, अनिल शर्मा, नीलेश लाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। जुलूस में शामिल अखाड़ों द्वारा पारंपरिक शस्त्रकला का अद्भुत प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे।
जुलूस को सफल बनाने में मुनीर बक्स, इकवाल बाबा, अय्यूब खांन, गुडडू डीजे, मकबूल खांन, मकसूद अली, मौलवी, उस्ताद शमशेर खां, जहूर राईन, जफर खान बाबू, मोहम्मद खां एडवोकेट, रहबर अली, हफीज खां, साबिर राईन, खुर्शीद अली, समद खान एडवोकेट, यूनिश हाशमी, मुहब्बत अली रिजवी, इस्लाम खां जूजू, सोहेल अली, अमन हाशमी, शाहरूख खां, जुनैद खां, काले खां, नूर मोहम्मद (शिक्षक), अनवर रज़ा, जफर हाशमी, नदीम पठान, इमाम राईन, जावेद पठान, आमिर अली, जावेद अख्तर, महमूद मंसूरी, सैफ अली, आमिर पठान, बसीम खान, नसीम मंसूरी, शाकिर राईन, फैजान अली, अय्यूब मंसूरी, मुहिब खान, सुलेमान खान, चांदनी किन्नर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समुदाय के साथ ही सर्वधर्म समाज के लोगों ने भाग लेकर हजरत इमाम हुसैन व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर में पूरी रात गमगीन माहौल रहा और शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए इस आयोजन ने एक बार फिर भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश की।
व्यवस्थओ दुरस्त बनाये रखने के लिये उपजिलाधिकारी महरौनी मदनमोहन गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी आशीष मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिह दल बल के साथ जुलूस मे शामिल रहे।
जुलूस मार्ग को दुरूस्त रखने के लिये विद्युत उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार, अवर अभियंता हरप्रसाद, अजय राजा, मामू, बृजभूषण तिवारी, शुभम, भूरे, बृषभान पटेल आदि विद्युत कर्मी एवं नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button