प्राईवेट स्कूलों में हर वर्ष सिलेबस बदलकर नयी पाठ्यपुस्तकें खरीदने के लिए बाध्य किया जाता है :- बु. वि. सेना प्राईवेट स्कूल द्वारा पाठ्यपुस्तकों के नाम पर सरेआम लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है :- टीटू कपूर

ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि सेना प्रमुख हरीश कपूर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में प्राईवेट स्कूलों में हर साल पाठ्यपुस्तकों के पाठ्यक्रम को जानबूझकर बदलकर खुलेआम लोगों की जेब पर डाका डालने पर गहरी चिंता और रोष व्यक्त किया गया है।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों में लूट का बाजार गरम है। हर साल जानबूझकर सिलेबस में बदलाव करके गार्जियन्स को नयी पाठ्यपुस्तकें खरीदने को बाध्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूलों द्वारा अपने चहेते दुकानदारों के यहाँ पर मोटे कमीशन पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करा दी जाती हैं तथा उन चहेते दुकानदारों द्वारा गार्जियन्स से मनमानी कीमत वसूलने का खेल चल रहा है।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि पहले के जमाने में जब सिलेबस में बार बार बदलाव नहीं होता था तब गरीब छात्र पुरानी किताबों से अपना काम चला लेते थे। परन्तु आज के समय में प्राईवेट स्कूलों द्वारा एक सिन्डिकेट बना कर गार्जियन्स को नयी पाठ्यपुस्तकें खरीदने को बाध्य किया जाता है । इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाना परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार स्कूलों को पेयर करने में बड़ी तत्परता दिखा रही है। परंतु यही तत्परता प्रशासन को सिलेबस बदलकर नयी पाठ्यपुस्तकें खरीदने के नाम पर होने वाली लूट से बचाने में दिखानी चाहिए।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि इस मामले में जिलाधिकारी महोदय तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आंदोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी ।
बैठक में वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, कदीर खाँ , बी. डी. चन्देल , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , गफूर खाँ , रामप्रकाश झा , मुन्ना त्यागी , भैयन कुशवाहा , जगदीश झा , विनोद साहू , पुष्पेन्द्र शर्मा , नन्दराम कुशवाहा ,संजू राजा, संजय चौहान, संदीप चंदेल, भारत सिंह राजपूत, प्रकाश रैकवार, खुशाल बरार , सुधीर धानुक ,रोहित कुमार, पहाड़ सिंह , विशाल बरार , टिंकू सोनी , आकाश परिहार , प्रमोद धानुक, अमित जैन , कामता भट्ट आदि मौजूद रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand