दलदलनुमा मार्ग को पक्का कराने की मांग उठी, मुड़िया वासियों ने समाधान दिवस में दिया प्रार्थना पत्र,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर समीपस्त ग्राम मुड़ियावासियों ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की महरौनी नगर की सीमा से ग्राम मुड़िया परमहंस की कुटी जाने वाला मार्ग अत्यधिक वारिश के कारण दलदल में तब्दील हो गया है, ग्राम वासियों ने बताया कि सुवह से स्कूली बच्चो से लेकर हर वर्ग के सेकड़ो लोगो को उक्त मार्ग से रोज निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बरसात के महीनों में आवागमन बिल्कुल ठप्प हो जाता है! ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन से उक्त मार्ग को पक्का करवाने की मांग की है!
प्रार्थना पत्र पर राजू पेंटर, दयाशंकर रजक, रवि कुशवाहा, बसन्त, बालचंद्र, महेश, देबेन्द्र, रामलाल, रामेश्वर, रसीद खां, फरीद खान, रमेश, मनोहर, जुगल किशोर, हीरालाल, घनश्याम, छलोने, जमुनाप्रसाद, सुनील कुशवाहा, अर्जुन सहित दर्जनों ग्रामवासियों के हस्ताक्षर अंकित थे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand