
ललितपुर।
वन महोत्सव के कार्यकम के द्वितीय दिन पर मड़ावरा तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट वितरित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में जन्मे सभी 05 नवजाज शिशुओ को मंत्री प्रतिनिधि डॉ० सुरेश पंथ, मंत्री प्रतिनिधि श्रम एवं सेवायोजन उ०प्र० सरकार, चन्द्रदीप रावत ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर गौतम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अविनाश कुमार, स्टॉफ नर्स सहित अन्य स्थानीय लोगों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इसके साथ-साथ, एक-एक पौधा नवजात शिशुओं के माता-पिता को दिया गया। पौधे को नवजात शिशुओ के माता-पिता द्वारा रोपित किया जायेगा एवं पौधो की देखरेख, सुरक्षा भी उनके द्वारा की जायेगी।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा के स्टॉफ सहित वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट का वितरण 1-7 जुलाई 2025 के बीच जन्से नवजात शिशुओ के माता-पिता को चिकित्सा विभाग एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में पौधारोपण करना तथा उसकी बच्चे की तरह देखभाल करने की जागरूकता उत्पन्न करना है।
इस अवसर पर डॉ० सुरेश पंथ, मंत्री प्रतिनिधि श्रम एवं सेवायोजन उ०प्र० सरकार, मुकेश पाल भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री चन्द्रदीप रावत ब्लाक प्रमुख, रविन्द्र राजा मंत्री पी०आर०ओ०, धर्मेन्द्र राजा ग्राम प्रधान गिरवाहा, सुन्दर सिंह ग्राम प्रधान भीकमपुर, कैलाश साहू, मंत्री प्रतिनिधि, सुरेन्द्र सिंह, कल्यान सिंह, नरायण सिंह, श्रीमती लक्ष्मीराज, श्रीमती रानी अहिरवार, यशपाल, संस्था मंजरी फाउंडेशन के कार्यकर्ता कु० भावना, मुन्नालाल, रामसेवक
उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी सतेन्द्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय वन अधिकारी मड़ावरा अशोक कुमार यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी सूर्यकान्त, वन दरोगा महेन्द्र रजक, हल्कूराम, मुन्नीलाल, खुशीराम एवं वन रक्षक हजारी लाल, वन रक्षक तनुज एवं ग्याप्रसाद, दशरथ आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand